Wednesday, April 16, 2025
Homepolitics newsकोई व्यक्ति पाप धोने के लिए कुंभ में आना चाहे तो इसमें...

कोई व्यक्ति पाप धोने के लिए कुंभ में आना चाहे तो इसमें बुराई क्या है?.. कुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन वाले प्रस्ताव पर बोले अरूण गोविल

मेरठ से सांसद अरूण गोविल ने कुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने वाले प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई वहां आना चाहते हैं और अपने आप को शुद्ध करना चाहते हैं तो इसमें बुराई क्या है?

मेरठ– मेरठ से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पनपते विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि हिंदुओं के धार्मिक अनुष्ठान में अगर कोई आना चाहता है तो उसे रोकना नहीं चाहिए। कुंभ का आयोजन व्यक्ति के पुण्य कमाने का साधन है। यहां गंगा है जो पाप नस नहीं है और सभी उसमें अपने पाप धोना चाहते हैं। पाप काटना चाहते हैं।

अखाड़ा परिषद ने बीते दिनों महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था इसी को लेकर आज सांसद अरूण गोविल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि किसी को भी रोका जाना चाहिए क्योंकि हम कुंभ में आते हैं अपनी आस्था को लेकर गंगा जी में स्नान करने के लिए। गंगा पापनाशिनी कही जाती हैं, पवित्र कहीं जाती हैं।

उन्होंने कहा, जो भी गंगा में स्नान करता है उसके सारे पाप धुल जाते हैं। जो खराब काम किए होते हैं, उनका मन शुद्ध हो जाता है। तो अगर हम इस काम के लिए वहां जाते हैं। दूसरे लोग भी वहां आना चाहते हैं और अपने आप को शुद्ध करना चाहते हैं तो इसमें बुराई क्या है?

उन्होंने यह भी कहा कि कोई व्यक्ति यदि पवित्र निर्मल महसूस करना चाहता है तो वह तभी आ रहे होंगे ना,  जब उन्हें लगता है कि गंगा में हमारे पाप धुल जाएंगे, कट जाएंगे, तो अगर उनका ऐसा सोचना है तो इसका मतलब है कि उनकी आस्था गंगा में है तभी तो वह यहां कुंभ में आ रहे हैं। अगर किसी की आस्था है तो उसे आने देना चाहिए उसे रोकने वाली कोई बात ही नहीं है।

बता दें कि बीते दिनों अखाड़ा परिषद ने महाकुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर प्रस्ताव रखा था, उसी के बाद से ही घमासान मचा हुआ है। अखाड़ा परिषद की ओर से कहा गया कि महाकुंभ के दौरान आयोजन स्थल पर गैर-सनातनी को दुकान लगाने की इजाजत नहीं होगी। वहीं इसके विरोध में कई मुस्लिम नेता भी उतर आये हैं। सपा से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इस इस प्रस्ताव का विरोध जताते हुए कहा, ये मसला पूरे प्रदेश और देश में चलेगा यदि मुस्लिमों को जगह नहीं दी जाती है तो मुस्लिम जगहों पर मुस्लिम हिंदुओं को जगह नहीं देंगे। वे ऐसा नहीं चाहते, सांसद ने इस मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments