- बसपा सरकार के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री को आधा दर्जन बदमाशों ने बनाया निशाना,
- करीब एक करोड़ की डकैती डालकर बदमाश हुए फरार,
- पुलिस जांच में जुटी।
शारदा न्यूज़, मेरठ। बसपा सरकार के पूर्व मंत्री की हापुड़ रोड स्थित अलीपुर के निकट मीट फैक्ट्री है मंगलवार देर रात्रि आधा दर्जन बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसकर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स को हथियारों की नोक पर लेकर फैक्ट्री में करोड़ों की लूट को अंजाम दे दिया और आसानी से फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री के परिवार वालों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बदमाशों की तलाश कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सराय बहलीम के रहने वाले हाजी याकूब कुरैशी बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं। पूर्व मंत्री की हापुड़ रोड स्थित अलीपुर गांव के निकट अलफहीम मिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मीट की फैक्ट्री है। करीब 20 माह पूर्व फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री व उसके बेटों सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर फैक्ट्री को सील कर दिया था। तभी से फैक्ट्री बंद पड़ी हुई है और फैक्ट्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी फैक्ट्री में मौजूद गार्ड पर है। मंगलवार देर रात्रि आधा दर्जन बदमाश फैक्ट्री के पिछले हिस्से पर सीढ़ी लगाकर फैक्ट्री में घुस गए और सुरक्षा गार्ड्स को हथियारों की नोक पर बंधक बनाकर फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक पैनल से करीब एक करोड रुपए के पार्ट्स लूट लिए।
बुधवार सुबह फैक्ट्री के गार्ड किसी तरह बंधन मुक्त हुए और मामले की जानकारी पूर्व मंत्री को दी। पूर्व मंत्री के परिवार वालों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व भी हाजी याकूब की फैक्ट्री में लूट की घटना हो चुकी है पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पूर्व मंत्री के परिवार में एक करोड़ की लूट की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।