शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पुट्ठी गांव में । 16 वर्षीय रोहित की गोली लगने से मौत हो गई। सीओ सदर देहात शिव प्रताप के अनुसार, गांव के कुछ बच्चे ड्रोन पकड़ने के लिए इकट्ठे हुए थे।
इन बच्चों में से किसी के पास तमंचा था। तमंचा लोड करते समय अचानक गोली चल गई। यह गोली रोहित के कमर में लग गई। गोली लगते ही रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद रोहित के पिता जितेंद्र ने मौके पर पहुंचकर कंट्रोल रूम की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस अब इस बात को लेकर जांच कर रही है कि आरोपी के पास तमंचा कहां से आया? इसके साथ ही क्या यह दुघर्टना थी या फिर जानबूझकर हत्या की गई है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शी इसे दुघर्टना बता रहे हैं। मृतक के पिता ने भी कोई आरोप हत्या के इरादे का नहीं लगाया है।