– यात्रियों ने जमकर किया हंगामा, सुबह फिर हंगामे के बाद खोलनी पड़ी पार्किंग
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार रात दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद मंगलवार सुबह से मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन पर एहतियातन पार्किंग सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। पार्किंग बंद होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों को अपने वाहनों को बाहर सड़क पर खड़ा करना पड़ा। इससे स्टेशन परिसर के बाहर लंबा जाम लग गया और यात्रियों में आक्रोश देखने को मिला।
धमाके के बाद मेरठ में आरआरटीएस स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए। सुरक्षा कर्मियों ने किसी भी बाहरी वाहन को पार्किंग में प्रवेश नहीं करने दिया। उनका साफ कहना यह कहना रहा कि अधिकारियों ने निर्देश है कि सुरक्षा के कारण यह निर्णय लिया गया।
पार्किंग बंद होने के बाद जब यात्रियों ने वहां हंगामा शुरू किया तो फिर सुबह लगभग 8.30 बजे फिर से व्यवस्था शुरू की गई। यात्रियों का कहना है कि बढ़ी संख्या में लोग यहां वाहन खड़े करने के बाद आॅफिस जाते हैं। यहां पार्किंग न होने के कारण पार्किंग पूरी दिनचर्या प्रभावित हुई है।
देर रात तक एडीजी ने भी देखी सुरक्षा व्यवस्था: ब्लास्ट होने के बाद मेरठ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया था, इसके तहत ही पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग व्यवस्था बढ़ाई गई । इन्हीं का निरीक्षण करने एडीजी भानू भास्कर भी सड़कों पर पहुंचे और मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



