- आजाद अधिकार सेना ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए लगाए आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को आजाद अधिकार सेना के दर्जनों सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपा और सभी समस्याओं के समाधान को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। ज्ञापन सौंप रहे आजाद अधिकार सेना के मंड़ल अध्यक्ष अजीज ठेकेदार ने बताया कि, आजाद अधिकार सेना द्वारा उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ सेना के सभी सदस्य लगातार सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी उनकी किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार अनियमितताओं और जनता को हो रही समस्याओं के खिलाफ राज्यपाल उत्तर प्रदेश लखनऊ को जिला प्रशासन के माध्यम से प्रेषित किया गया। इस प्रत्यावेदन में विद्युत विभाग की नीतियां और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए दस सूत्रीय मांग उठाई गई है।
उन्होंने कहा कि, प्रत्यावेदन में विद्युत विभाग के निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने, स्मार्ट मीटर के डेटा को 3 दिन में पोर्टल पर अपलोड करने की अनिवार्यता करने, बिल रिवीजन के नाम पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, आउटसोर्सिंग भर्तियों पर रोक लगाने, निजी कंपनियों द्वारा विद्युत कर्मियों पर किए जा रहे शोषण को बंद करने, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने, ग्रामीण व शहरी गरीबों के लिए बिजली दरों में कमी करने, स्वतंत्र शिकायत आयोग के गठन शिकायतों का 7 दिनों में निराकरण और शिकायतकर्ता से पूछताछ बिना शिकायर्त बंद न करने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया गया।
इस दौरान मंड़ल अध्यक्ष मास्टर अब्दुल अजीज ने कहा विद्युत विभाग की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार ने प्रदेश के हर नागरिक को परेशान किया है। हमारी मांग है कि, राज्यपाल इस संवेदनशील मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि, आजाद अधिकार सेना इस मुद्दे पर निरंतर जनहित में कार्य करती रहेगी और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष को और तेज करेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन देव, बल्लू सेठ, सलीम चौहान, मौहम्मद नौशाद, आदिल खान, नईमुद्दीन, आस मौहम्मद, मुकेश शर्मा, शाहनवाज, आजम प्रधान, रहीस हिन्दुस्तानी, पूजा सिंघल, मौहम्मद जाहिद, गोविन्दा, नसरीन अहमद, आस मौहम्मद आदि उपस्थित रहे।


