– अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाने वाला नर्सिंग स्टाफ बेबस – मेडिकल प्रशासन और निजी कंपनी के उत्पीड़न से आहत नर्सिंग स्टाफ
शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के आऊट सोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ को पिछले चार माह से तनख्वाह नहीं मिली है। इसको लेकर नर्सिंग स्टाफ पिछले दो दिनों से तनख्वाह की मांग करते हुए हड़ताल पर है। गौर करने वाली बात यह है कि यह वही नर्सिंग स्टाफ है जिसने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए सैकड़ो लोगों की जान बचाई थी। लेकिन आज यही नर्सिंग स्टाफ अपनी मेहनत के बदले मिलने वाले मानदेय को तरस रहा है।
महंगाई के इस दौर में जब घर चलाने के लिए पैसा बेहद जरूर है तो ऐसी परिस्थति में क्या आप कल्पना कर सकते है कि सैंकड़ो परिवार पिछले चार माह से बिना पैसे के अपना घर चलाने को मजबूर है। इन परिवारों के सदस्यों के सामने अब भूखे मरने की नौबत आ गई है। जिसके चलते यह लोग हड़ताल पर जाने को मजबूर हो चुके है। इन हालातों का सामना कर रहे लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के आऊट सोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिला है। इन चार माह के दौरान दीपावाली, भाइदूज, क्रिसमस और नये साल के साथ शादियों का मौसम भी बीत चुका है। लेकिन नर्सिंग स्टाफ को उनका मेहनताना नहीं मिला।
जबकि नर्सिंग स्टाफ का कहना है मेडिकल प्रशासन लगातार उन्हें आश्वासन दे रहा है कि उनके खाते में पैसे आने वाले है लेकिन यह सिलसिला पिछले चार माह से जारी है। हालांकि नर्सिंग स्टाफ को एक बार फिर आश्वासन ही दिया जा रहा है लेकिन कबतक नर्सिंग स्टाफ इस तरह सिर्फ आश्वासन के सहारे समय गुजारता रहेगा या उसे अब किसी बड़े आंदोलन की ओर रूख करने को मजबूर होना होगा।