- लोहिया नगर ब्लास्ट मामला
- मारे गए लोगों के परिजन पहुंचे पोस्टमार्टम हाऊस,
- आरोपियों पर कार्रवाई सहित मुआवजे की मांग की।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहियानगर में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में मारे गए लोगो के परिजन पोस्टमार्टम हाऊस पहुंच गए और फैक्ट्री मालिक पर मृतको के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सभी मजदूरों को रंग बनाने के नाम पर 12 हजार रुपए महीना देने का लालच देकर बुलाया था और उन्हें अवैध पटाखा बनाने के काम में झोंक दिया गया। ब्लास्ट में मारे गए मृतकों के परिजनो ने आरोपियों पर कार्रवाई सहित मुआवजे की मांग की है।
दरअसल लोहियानगर क्षेत्र में संचालित अवैध पटाखा में 17 अक्टूबर की सुबह हुए ब्लास्ट में बिहार के भोजपुर स्थित एक गांव के रहने वाले पिंटू, सुनील ठाकुर, प्रयाग शाह, रूपम शाह सहित अयोध्या राम की मौत हो गई थी। पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और उनके परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई थी।
वहीं बृहस्पतिवार को मृतकों के परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए और फैक्ट्री संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि फैक्ट्री का मालिक सभी मजदूरों को 12 हजार रुपए महीना की सैलरी देने के नाम पर रंग बनाने का काम करने के लिए लेकर मेरठ पहुंचा था और उनसे जबरन अवैध पटाखा बनवाई जा रहे थे मृतकों के परिवार वालों ने मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर हंगामा कर दिया। जानकारी मिलने पर को कोतवाली अमित राय भी पहुंच गए इस दौरान मृतकों के परिवार वालों ने आरोपी फैक्ट्री संचालक पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
इसके बाद अमित राय ने मृतकों के परिवार वालों को समझा कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन और मुआवजा देने की बात कहते हुए रवाना कर दिया।
यह खबर भी पढ़िए-
लोहिया नगर ब्लास्ट मामला: मलबा हटाने का काम हुआ शुरू, बिल्डिंग मालिक संजय गुप्ता गिरफ्तार
यह खबर भी पढ़िए-
मेरठ: लोहियानगर में अवैध फैक्ट्री ब्लास्ट मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस