शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर चंन्द्रो देवी द्वार के सामने बुधवार सुबह नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया। शव की शिनाख्त रामकुमार 55 निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में एवरेस्ट कंपनी के ठेकेदार ने की।

दिल्ली रोड पर चंद्रो देवी द्वार के सामने राहगीरों ने नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और मौके पर एकत्र लोगों से शिनाख्त के प्रयास किया।
भीड़ में मौजूद एक युवक ने बताया कि यह उद्योग पुरम स्थित सॉस बनाने की एवरेस्ट कंपनी में काम करता था। इसके बाद पुलिस ने कंपनी के ठेकेदार को मौके पर बुलाया, जिसने शव की शिनाख्त की।
केदार बुधराम ने बताया कि रामकुमार कंपनी में मजदूरी करता था। वह मंगलवार दोपहर से गायब था काफी तलाश करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका था रामकुमार शराब पीने का आदी था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इंस्पेक्टर परतापुर सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आशंका है कि शराब के नशे में व्यक्ति नाले में गिर गया होगा। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।


