पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल।
बदमाश के चार साथी गिरफ्तार।
पुलिस सभी बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना पुलिस की बृहस्पतिवार दिन निकलते ही बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद करते हुए उसे इलाज के लिए भेज दिया है। पुलिस पहले ही बदमाश के चार साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक और बारिश तादाद में चोरी का सामान बरामद कर चुकी है।
मेरठ में दिन निकलते ही कंकरखेड़ा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि पांच बदमाश चोरी के माल का बटवारा करने की तैयारी कर रहे हैं। मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को मौके से दबोच कर उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल सहित चोरी का लाखों रुपए का सामान बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कासमपुर निवासी संजू पुत्र पवन पुत्र यादराम, दीपक, अंतरिक्ष मित्तल पुत्र नरेंद्र मित्तल, आयुष तिवारी पुत्र कोशिक मणी तिवारी और लाला मोहम्मदपुर के रहने वाले मयंक तिवारी पुत्र बाल कृष्ण तिवारी बताए। पुलिस पूछताछ में सभी बदमाशों ने चोरी की घटना को कबूल करते हुए चोरी का माल बरामद करा दिया।
पुलिस पूछताछ में एक बदमाश ने अपने पास तमंचा होने की बात बताई इसके बाद पुलिस बदमाश पवन को चोरी की घटनाओं में प्रयोग करने वाले तमंचे को बरामद करने के लिए पवन बताये हुए पते एलआईसी ग्राउंड़ पहुंची जहां बदमाश पवन ने अपने द्वारा छुपाया गया तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इसी दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश पवन के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस बदमाश के बाकी साथियों से पूछताछ कर और बरामदगी का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बदमाशो के पास से चोरी की बाइक तमंचा और कारतूस सहित चोरी का भारी तादाद में माल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार सभी बदमाशों पर कंकरखेड़ा सहित अन्य थानों से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सभी बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।