शारदा न्यूज रिपोर्टर।
मेरठ। बुधवार से बेगम बाग शिवमंदिर में श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ होने जा रहा है, इसी श्रंखला में मंगलवार को बेगम बाग स्थित शिवमंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई।
पंडित आचार्य आशीष उनियाल के पौरोहित्य एवँ पंडित महेश शर्मा के संचालन में कलश पूजन एवँ श्री मदभागवत का पूजन मुख्य यजमान ऋषभ बंसल व खुशबू बंसल के द्वारा सम्पन्न हुआ। कलश यात्रा 101 महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर एवं ऋषभ बंसल-खुशबू बंसल द्वारा अपने शीश पर श्रीमद्भगवद्गीता धारण कर प्रारंभ हुई।। कलश यात्रा शिवमंदिर से प्रारंभ होकर चकबंदी रोड बेगम बाग होती हुई पुनः शिवमंदिर पर सम्पन्न हुई।। शोभायात्रा में रवि एवं रूपा बैंड की नपीरी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा में सभी श्रद्धालुगण श्रीमद्भागवत की प्रति साथ लेकर चल रहे थे। महिलाओं ने जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे, पूरे भारत मे हम भगवा लहरायेंगे भजन पर मनमोहक नृत्य भी किया। गौरतलब है कि बुधवार से 9 जनवरी तक दिव्य जागृति संस्थान व्यास पीठद्वारा श्रीमद्भागवत कथाज्ञान यज्ञ आयोजित किया जाएगा।
जिसके मुख्य्याजमान विपिन बंसल-रीता बंसल, शलभ-तनिष्का बंसल, ऋषभ-खुशबू बंसल, अमोघ बंसल परिवार बेगम बाग एवं समस्त बेगम बाग निवासीगण है। शोभायात्रा में विक्रम त्यागी, सन्त कुमार वर्मा, संजय शर्मा, हरिओम वर्मा, रूपेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, ममता गुप्ता, संजय वर्मा, अजय, प्रमोद गोयल, शिवशंकर गोयल, ललित शैल, सुशील कुमार व संजीव शर्मा आदि शामिल रहे।



