Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: जेल प्रशासन ने सपाइयों की मुकेश सिद्धार्थ से नहीं कराई मुलाकात

मेरठ: जेल प्रशासन ने सपाइयों की मुकेश सिद्धार्थ से नहीं कराई मुलाकात

0

– सपा जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता जेल पहुंचे थे मुलाकात करने
– सपा नेताओं ने जेल का घेराव करने की दी चेतावनी


शारदा न्यूज संवाददाता

मेरठ। कलक्ट्रेट में दलितों के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी के आरोप में जेल गए सपा नेता पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ से जेल प्रशासन ने सपाइयों से मुलाकात नहीं होने दी। जिस पर सपाइयों ने जेल का घेराव करने की चेतावनी दी।

सपा नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने छह जनवरी को कलक्ट्रेट में दलितों के प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को गिरफ्तार न करने पर उन्हें और उनके घर में आग लगाने की धमकी दी थी। इस मामले में शनिवार देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार रात मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उनहें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बृहस्पतिवार को सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के साथ कई कार्यकर्ता पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ से चौधरी चरण सिंह कारागार में मुलाकात करने पहुंचे। लेकिन जेल प्रशासन ने उनकी मुलाकात नहीं कराई। जिस पर काफी बहस भी हुई। जिला अध्यक्ष ने जेल का घिराव तक करने की चेतावनी दे डाली।

 

 

बाद में सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। जिस मंत्री ने दलित पार्षदों की पिटाई, उसके विरूद्ध नामजद तहरीर होने पर भी अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकिअपने समाज के हित में लड़ाई लडने वाले के खिलाफ आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। इसके बाद पीड़ित पार्षद पर समझौते का दबाव बनाकर पूरा मामला ही रफा दफा करा दिया। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ अब सपा आंदोलन चलाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here