- बड़े पैमाने पर दांव पर लगे थे रुपये,
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। पुलिस ने एक होटल पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर जुआ खेलते हुए लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 31 जुआरी पकड़े हैं। साथ ही 17 लाख की नकदी भी मिली है। साथ ही पुलिस ने 21 वाहनों को भी जब्त किया है। इसके अलावा कई मोबाइल फोन भी पुलिस को मौके से बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है ये लोग देहरादून, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, मेरठ और सहारनपुर से यहां जुआ खेलने आए थे।
मंगलवार देर रात मेरठ के हाईवे पर स्थित राजरानी होटल में एसपी सिटी, डिप्टी एसपी दौराला की टीम ने मिलकर छापा मारा। पुलिस को यहां जुआ चलता हुआ मिला। पुलिस ने यहां भारी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया और 31 लोगों को अरेस्ट किया। साथ ही 21 वाहनों को जब्त किया गया है।
सीओ कैंट प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी। जिस पर ये कार्रवाई की गई है। राजरानी होटल भाजपा नेता अंकित मोतला का बताया जा रहा है। अंकित मोतला पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहा है। उसकी माता वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य भी हैं। घटना के बाद से होटल संचालक फरार है। अंकित मोतला भाजपा में कई नेताओं का बेहद करीबी बताया जा रहा है।
पुलिस की गश्त के बावजूद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जुआ चलने के कारण उत्तम सिंह राठौड़, चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही पूरे थाने की भूमिका संदिग्ध मानते हुए जांच बैठा दी गई है।
इस पूरे मामले में एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि मंगलवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि दौराला थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर बॉर्डर के पास राजरानी होटल में जुआ चल रहा है। कई लोग जुआ खेल रहे हैं। साइबर थाना और पुलिस ने मौके पर रेड डाली और 31 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।
एसपी क्राइम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 17,10500 रुपए, कैलकुलेटर, 35 मोबाइल मिले हैं। 21 वाहनों को भी जब्त किया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। कौन लोग इसमें शामिल हैं सबकी जांच हो रही है। मुकदमा दर्ज किया गया है।
मौके पर मिली डायरी में लेनदेन का हिसाब
पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है। जिसमें हर माह इस जुए और सट्टे के कारोबार के बदले दी जाने वाली रिश्वत के नाम भी हैं। सूत्रों के अनुसार इस डायरी में सबसे ऊपर इंस्पेक्टर दौराला, चौकी इंचार्ज सहित तीन सिपाहियों का नाम था। जिसके कारण तत्काल एसएसपी ने सभी को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मीडियाकर्मियों सहित अन्य के नाम भी इस डायरी में हैं।
भाजपा से अंकित का नहीं संबंध
अंकित मोतला को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि अंकित मोतला भाजपा के न तो पदाधिकारी हैं और न ही कार्यकर्ता हैं। उनकी माताजी ने भी जिला पंचायत का चुनाव भाजपा से बागी होकर लड़ा था। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं दिया।