– दबंगई दिखाकर कह रहे पैसे मांगोगे तो अंजाम बुरा होगा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में जमीन खरीदने के नाम पर ठगी और धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित चौधरी अकबर पुत्र स्वर्गीय असगर, निवासी नक्कार बाजार, गूजरि बाजार, थाना कोतवाली, मेरठ ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर दो व्यक्तियों असद पुत्र शाकिर और शाकिर पुत्र असरराजा निवासी अहमदपुरा, ग्राम अब्दुल्लापुर, थाना भावनपुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़ित का कहना है कि उसने जमीन खरीदने के लिए लाखों रुपये आरोपी असद और उसके पिता शाकिर को दिए थे। आरोप है कि रकम लेने के बाद न तो जमीन दी गई और न ही पैसे लौटाए गए। जब अकबर ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उल्टा धौंस जमाना शुरू कर दिया।
प्रार्थना पत्र के अनुसार, आरोपियों ने खुद को बड़े राजनीतिक लोगों से जुड़ा बताकर तथा सट्टा कारोबार का रौब दिखाकर पीड़ित को धमकाया। पीड़ित का कहना है कि असद और शाकिर ने साफ कहा हमसे पैसे मांगोगे तो अंजाम बहुत बुरा होगा हम कुछ भी कर सकते हैं।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों ने जिले में अपना गैंग बनाकर कई लोगों से ठगी की है और धमकाकर पैसे हड़पे हैं। पीड़ित को आशंका है कि आरोपी किसी भी समय उसे या उसके
परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अकबर ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और आर्थिक अपराध की धारा में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि समाज में उनकी दबंगई खत्म हो सके। साथ ही उसने आरोपियों के खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमों की सूची भी पुलिस को सौंपी है।



