Home Education News मेरठ: पौधों में वृद्धि को बढ़ावा देने की दी जानकारी

मेरठ: पौधों में वृद्धि को बढ़ावा देने की दी जानकारी

0
पौधों में वृद्धि को बढ़ावा देने की दी जानकारी

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग में डॉ दिलफूजा जैबौरोवा उज़ाबकिस्तान को पौधों की वृद्धि में बढ़ावा देने वाले स्यूडोमोनास पुतिडा के अजैविक तनाव के तहत उगाए गए सोयाबीन के विकास में उपयोगिता के बारे में व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर दिनेश पवार ने सभी का स्वागत करके की। प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने कहा स्यूडोमोनास पुतिडा की प्रजातियां पौधों के विकास को बढ़ावा देने और पौधों की बीमारी प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। डीन फैकल्टी ऑफ़ साइंस प्रोफेसर जयमाला ने बताया कि माइक्रोब पौधों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाए दी।

डॉ दिलफूजा जैबौरोवा ने बताया कि स्यूडोमोनास पुतिडा और ब्रैडीराइजोबियम जैपोनिकम को जब एक साथ सोयाबीन के पौधे की रूट मे प्रयोग किया गया तो दोनों बैक्टेरिया ने लवणीय मृदा के अंदर पौधे के विभिन्न वृद्धि गुणों के बेहतर परिणाम प्रदान किये उन्होंने बताया कि दोनों बैक्टेरिया पौधों के विभिन्न वृद्धि गुणों को कई गुना बढ़ा देते हैं जबकि उसी लवणीय मृदा मे अन्य पौधे अच्छे से उग भी नहीं पाते है।

भारत मे लवणीय मृदा अधिक मात्रा मे पायी जाती है अतः ये दोनों बैक्टेरिया लवणीय मृदा के लिए वरदान साबित हो सकते है उनके इस शोध को भारत मे आगे बढ़ाने की जरूरत है। डॉ लक्ष्मण नागर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी इस व्याख्यान में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here