Sunday, July 6, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियारों का पकड़ा जखीरा

मेरठ: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियारों का पकड़ा जखीरा

शारदा न्यूज़, मेरठ। परतापुर के काशीराम कॉलोनी में चल रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री एसओजी और परतापुर पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा।

गुरुवार को एसओजी और परतापुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव बहादुरपुर रोड स्थित काशीराम कॉलोनी के एक मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री को पकड़ लिया। टीम ने मौके से एक सोनू उर्फ नरेंद्र निवासी गांव जेवरी थाना कंकर खेड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फैक्ट्री से भारी संख्या में बने अधबने हथियार व हथियार बनाने का सामान बरामद किया है।

 

 

वही परतापुर इंस्पेक्टर जयकरण सिंह ने बताया कि मुखबिर के द्वारा उन्हें सूचना मिली थी बहादरपुर रोड पर स्थित कांशीराम कालोनी के एक मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जिस पर उन्होंने एसओजी को साथ लेकर मकान में छापा मारा तो वहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मिली। मौके से सोनू उर्फ नरेंद्र नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस ने मौके से बने व अधबने अवैध हथियारों को बरामद किया है।  पकडे गये अभियुक्त ने बताया वह ठेके पर अवैध बनाकर उनकी सप्लाई आसपास के जिलों में करता था। पुलिस उसके साथ कितने लोग इस कारोबार में जुडे है। इस बात की पूछताछ करने में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments