शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र में अधिकारियों ने भाजपा नेता के होटल में चल रहे बड़े जुए को पकड़ कर वहां से 17 लाख रुपए सहित भारी संख्या में वाहन जब्त करते हुए वहां से दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सभी को जेल भेज चुकी है। वही अधिकारियों ने दौराला थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर मामले में जांच बैठा दी थी। पुलिस ने होटल मालिक को भी मुकदमे में आरोपी बनाया है। बुधवार को होटल मालिक के पक्ष में सैकड़ो लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उनका कहना था कि होटल मालिक की जानकारी में होटल में जुआ नहीं चल रहा था। उसे गलत तरीके से मुकदमे में फसाया गया है। उन्होंने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दौराला के राजारानी रेस्टोरेंट में पुलिस ने करीब 8 दिन पहले काफी समय से चल रहे जुए को पकड़ लिया था। अधिकारियों ने डीआईजी और एसपी के आदेश पर रेड मारकर वहां से दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 17 लाख रुपए की नकदी और भारी संख्या में वाहन भी जप्त किए थे।
राजा रानी रेस्टोरेंट दौराला निवासी भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल पर चल रहा था। पुलिस ने 31 जुआरी पकड़े गए, 17 लाख नकद, 21 वाहन किए थे जब्त। पुलिस ने दर्जनों मोबाइल भी बरामद किए थे। इस दौरान होटल मालिक अंकित मोतला फरार हो गया था। अधिकारियों ने थानेदार उत्तम सिंह राठौड़ को लाइन हाजिर कर दिया था। जानकारीं के अनुसार बीजेपी नेता की मां जिला पंचायत सदस्य है।
मंगलवार को अंकित मोतला के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के लोग एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने अंकित मोतला को बेकसूर बताया और प्रदर्शन कर दिया। उन्होंने अंकित मोतला के समर्थन मे नारेबाजी की। कुछ दिन पहले मौतला ने अपना वीडियो वायरल कर खुद को बेकसूर बताया था। उन्होंने एसएसपी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की हैं।