spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: लोहियानगर क्षेत्र में एक मकान में लगी आग, परिवार के लोगों...

मेरठ: लोहियानगर क्षेत्र में एक मकान में लगी आग, परिवार के लोगों ने भाग कर बचाई जान

-

  • मकान में लगी आग से लाखों का नुकसान।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित लक्खीपुरा में रविवार देर रात अचानक एक मकान में भीषण आग लग गई, जिसके चलते मकान में भगदड़ मच गई। मकान में मौजूद परिवार के लोगों ने किसी तरह मकान से भागकर अपनी जान बचाई। वही आसपास के लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया। लेकिन, आग से मकान में मौजूद लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

 

 

लोहियानगर क्षेत्र के लख्खीपुरा गली नंबर 28 में दो भाई गयासुद्दीन और निजामुद्दीन रहते हैं, निजामुद्दीन का परिवार मकान की दूसरी मंजिल पर रहता है और गयासुद्दीन का नीचे की मंजिल पर रविवार देर रात दोनों परिवार के लोग मकान की निचली मंजिल पर थे, तभी उपरी मंजिल से धुआं उठने लगा। इस दौरान दोनों परिवार के लोगों में भगदड़ मच गई। परिवार के लोग मकान से बाहर ही निकले थे तभी मकान से आग की लपटे निकलने लगी। जिन्हें देखकर इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। गनी मत रही कि दोनों परिवार समय रहते मकान से निकल गए थे, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

 

 

घंटों की मशक्कत के बाद क्षेत्र के लोगों ने आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन, आग के कारण मकान में मौजूद लाखों का कीमती सामान जलकर राख हो गया है। बाद में दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी। परिवार के लोगों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। दमकल विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

 

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts