spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: कोतवाली क्षेत्र में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा

मेरठ: कोतवाली क्षेत्र में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा

-

  • पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप।
  • तमंचा निकाल कर कनपटी पर लगाया।
  • पुलिस के सामने चला ड्रामा।
  • पुलिस ने राशिद नामक युवक को गिरफ्तार किया।

मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के करमअली में एक युवक ने देहली गेट थाने के एक सिपाही पर वसूली का आरोप लगाते हुए जम कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया।

युवक ने पुलिस के सामने अपशब्दों का प्रयोग किया और कनपटी पर तमंचा लगा कर सुसाइड की धमकी दी। पुलिस ने बाद में युवक राशिद को गिरफ्तार कर लिया।

 

कोतवाली क्षेत्र में युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा

 

देहलीगेट थाना क्षेत्र के सराय लाल दास का रहने वाले राशिद को पुलिस सर्विलांस के जरिए पीछा कर रही थी। जब वो भाग कर करम अली पहुंचा तो पुलिस को देख कर ड्रामा करने लगा। पुलिस के सामने उसने सिपाही बंटी पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया और हवा में तमंचा लहराने लगा। जब पुलिस उसके पास जाने लगी तो कनपटी पर तमंचा लगा दिया। बाद में पुलिस ने उसे बाइक से टक्कर मार कर गिराया और गिरफ्तार कर लिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि थाना देहली गेट के अंतर्गत वादी मनीष प्रजापति के द्वारा एक 307 आईपीसी का मुकदमा प्रतिवादी राशिद, दानिश आदि के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था । जिसमे वादी को तमंचा दिखाकर प्रतिवादियों द्वारा होटल में धमकाया गया था। आज देहली गेट थाने की पुलिस राशिद को पकड़ने गई थी, जिसमें राशिद द्वारा अपने ऊपर तमंचा लगाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा और हवाई फायर भी किया तथा सह अभियुक्त दानिश जो पुलिस द्वारा पहले से ही गिरफ़्तार किया गया है उसको छोड़ने की शर्त रखने लगा । पुलिस द्वारा तमंचा छीनकर राशिद को पकड़ लिया गया है और गिरफ्तार किया जा रहा है। राशिद के पास 32 बोर के दो तमंचे और कारतूस मिले हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts