– सुहागरात पर घर से बल्ब लेने के लिए निकला था, पुलिस ने ट्रैस कर पकड़ा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में सुहागरात के दिन गायब हुआ दूल्हा मोहसिन उर्फ मोनू मिल गया है। मेरठ पुलिस मोहसिन को हरिद्वार से पकड़कर ला रही है। पुलिस को मोहसिन की लोकेशन हरिद्वार मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम हरिद्वार गईं और वहां से उसे लेकर मेरठ आ रही है।
26 नवंबर को मोहसिन उर्फ मोनू का निकाह था। वह बारात लेकर सरधना से मुजफ्फरनगर के खतौली गया था। रात में निकाह की रस्में हुईं। 27 नवंबर को मोहसिन अपनी दुल्हन की विदाई कराकर घर लाया। परिजन ने बताया कि सुहागरात से पहले वह बल्ब लेने घर से निकला। फिर वापस नहीं लौटा।

नई दुल्हन सुहाग की सेज पर पति के आने की राह देखती रही। दूसरे दिन परिवार ने उसकी मिसिंग कंप्लेन भी फाइल कराई। अभी तक मोहसिन का कोई सुराग नहीं लगा। मोहसिन की मां फरीदा ने बताया कि हमारे घर में तो निकाह की शहनाई बज रही थी।
बेटे की शादी के दूसरे दिन ही मेरी दो बेटियों का निकाह था। दोनों बेटियों का निकाह भी हमें बेटे के बिना करना पड़ा। किसी तरह दोनों बेटियों को विदा किया। बताइए जिस घर में तीन बच्चों की एक साथ शादी हुई हो। घर में नई बहू आई हो, 2 बेटियों की डोली उठी हो, वहां मातम पसरा है। पूरा खानदान गम में है। हमारा बेटा कहां चला गया। पता नहीं। आज तक वह गांव से बाहर नहीं गया।
वहीं गुरूवार रात से लापता मोहसीन का जब कुछ पता नहीं चला, तो रविवार को पुलिस ने गंगनहर में भी सर्च अभियान चलाया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
इस दौरान मोहसीन का फोन सर्विलांस पर लगाकर पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी। रात में मोहसीन का फोन खुला और उसकी लोकेशन हरिद्वार में मिली। जिस पर पुलिस रात में ही हरिद्वार पहुंच गई और अब उसे वापस मेरठ लेकर आ रही है।


