शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को डीएम आॅफिस परिसर में उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब अपर नगर आयुक्त की सरकारी गाड़ी चलते-चलते अचानक बंद हो गई। वाहन के अचानक रुकने के बाद आॅफिस स्टाफ को गाड़ी को धक्का मारकर स्टार्ट करना पड़ा।
घटना के बाद पूरे परिसर में चर्चा का माहौल बन गया। लोगों ने इसे प्रशासनिक लापरवाही और वाहनों के कमजोर मेंटेनेंस का परिणाम बताया। सरकारी विभागों में उपयोग होने वाले वाहनों की नियमित सर्विसिंग और देखरेख को लेकर भी सवाल उठने लगे।
डीएम आॅफिस परिसर में हुई ये घटना पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। कई कर्मचारियों ने कहा कि अगर जिम्मेदार विभाग समय-समय पर वाहनों की तकनीकी जांच कराएं, तो ऐसी शर्मनाक स्थितियों से बचा जा सकता है।



