शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश से पुलिस की सोमवार देर रात चार खंभा रोड पर मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में बदमाश जाकिर उर्फ जट्टल पुत्र इलयास निवासी हरी मस्जिद के पास 12 फुटी गली के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस रात में चार खंभा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आते देखा गया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें जाकिर गोली लगने से घायल हो गया।
Meerut: पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर जाकिर उर्फ जट्टल घायल, पुलिस पर की फायरिंग, 15 से अधिक केस दर्ज
पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी जाकिर उर्फ जट्टल कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ मेरठ के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित 16 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश जट्टल गैंगस्टर एक्ट में लिसाड़ी गेट से वांछित चल रहा था।
मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, मानवेन्द्र, विपिन नेगी, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, योगेन्द्र और कॉन्स्टेबल संदीप खारी, कपिल, मोहित और धर्मेन्द्र शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश से पूछताछ जारी है और उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

