Home Meerut मेरठ: स्मार्ट फोन पाकर खिलें छात्रों के चेहरे

मेरठ: स्मार्ट फोन पाकर खिलें छात्रों के चेहरे

0
  • इस तकनीकि युग में शिक्षा के प्रचार प्रसार में स्मार्ट फोन का बहुत महत्व है: डॉ0 सुधीर गिरि

शारदा न्यूज़, मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वेंक्टेश्वरा परिसर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन पात्र छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये।

 

आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकूलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, कुलसचिव मनोज भाटिया, प्राचार्य डॉ0 संजय तिवारी, प्राचार्य डॉ0 नितिन राज वर्मा आदि ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि जी ने कहा कि आज के इस तकनीकि प्रधान युग में शिक्षा के प्रचार प्रसार में स्मार्ट फोन का बहुत महत्व है। इससे छात्रों को नई-नई जानकारियाँ प्राप्त होती है। प्रतिकूलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि इस योजना का लाभ उन छात्रों को सर्वाधिक होगा जो अब तक स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे थे। परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह ने कहा कि छात्र इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें ना कि दुरूपयोग। जिससे कि छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा प्राप्त हो।

कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ0 संजय तिवारी व नितिन राज वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ0 पंकज कुमार, डॉ0 निधि सिंह, रितु वर्मा, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, रोहित कौशिक, प्रदीप शर्मा, ब्रम्हसिंह, प्रीति त्यागी, ललित कुमार, मोना चौधरी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शर्मिला सोलंकी ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here