Home Meerut मेरठ: कबाड़ी की दुकान में विस्फोट मामला, पुलिस और फोरेसिंक टीम जांच...

मेरठ: कबाड़ी की दुकान में विस्फोट मामला, पुलिस और फोरेसिंक टीम जांच में जुटी

0
  • कबाड़ी की दुकान में विस्फोट एक की मौत, दो घायल।
  • गंगानगर के ग्राम अम्हेडा का मामला।
  • पुलिस और फोरेसिंक टीम मौके पर कर रही जांच।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। वही हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।वही पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के धमाके से आसपास के लोगो के घरों के सीसे भी टूट गए।

 

 

Big News Meerut / बड़ा हादसा: कबाड़ी की दुकान में विस्फोट, मचा हड़कंप | Video || Sharda News

 

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमहेड़ा में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निकट के अस्पताल में भेज दिया है। वही फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

जानकारी के अनुसार कबाड़ी की दुकान में कबाड़ी कबाड़े को कूट रहा था। इसी दौरान दुकान में विस्फोट हो गया। जिसमें कबाड़ी तौसीफ निवासी मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर की मौके पर ही विभत्स मौत हो गई और बाहर खड़ा एक व्यक्ति और दुकान के सामने से गुजर रहा एक स्कूटी सवार भी घायल हो गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

वही एक और अन्य युवक के झुलसने की जानकारी मिली है। लेकिन उसे पुलिस के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने किसी अस्पताल में भर्ती कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

 

हर एंगल पर कर रही पुलिस जांच

पुलिस जहां हर एंगल पर जांच कर रही है। वहीं फोरेसिंक टीम ने घटना स्थल पर जाकर विस्फोट के स्थान से नमूना इकट्ठा कर जांच के लिए एकत्र किए हैं। ताकि पता चल सके कि विस्फोट किस कारण और किस चीज से हुआ है।

 

 

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ: कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट, एक की मौत, दो घायल, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here