– कंपनी गेट पर धरना जारी, पुलिस तैनात; प्रबंधन से बातचीत जारी
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित उद्योग पुरम की जीबी स्पोर्ट्स कंपनी में शुक्रवार को दीपावली बोनस न मिलने पर कर्मचारियों ने हंगामा किया। लगभग 300 कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर धरना दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी हर साल उन्हें 20 प्रतिशत बोनस देती थी, लेकिन इस बार अचानक बोनस देने से इनकार कर दिया गया। उनका यह भी कहना है कि कंपनी मालिक ने न केवल बोनस देने से इनकार किया, बल्कि अन्य व्यक्ति से धमकी दिलाकर विरोध को दबाने की कोशिश की।
कर्मचारियों के उग्र होने पर कंपनी प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में परतापुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और नोकझोंक भी हुई।
वहीं, कंपनी मालिक राजीव काटोल का कहना है कि इस बार कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए सरकार के निदेर्शानुसार केवल 8.33 प्रतिशत बोनस ही दिया जाएगा। कर्मचारियों ने इसे अनुचित बताते हुए धरना जारी रखा और चेतावनी दी कि जब तक बोनस की पूरी रकम नहीं दी जाती, वे कार्य बंद रखेंगे।
कर्मचारियों के हंगामे की सूचना मिलने पर किसान यूनियन अनाज के प्रदेश अध्यक्ष निशांत भड़ाना भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री से बात की, जिन्होंने निशांत से मामला शांत कराने की अपील की।
घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस की मौजूदगी में कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच बातचीत शुरू कराई गई है। फिलहाल, कंपनी परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।



