spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSमेरठ: घरेलू कलह बना डिंपल की हत्या का कारण

मेरठ: घरेलू कलह बना डिंपल की हत्या का कारण

-

  • पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार
  • हत्या के बाद बच्चों को लेकर फरार हो गया

शारदा रिपोर्ट

मेरठ। शास्त्री नगर में पत्नी डिम्पल अरोड़ा की हत्या घरेलू कलह के वजह से हुई थी। रोज रोज के झगड़ों से परेशान होकर पति ने चाकू मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पति को आला कत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि मेरा व मेरी पत्नी डिम्पल का काफी सालो से छोटी छोटी घरेलू बातों को लेकर झगडा होता रहता था। 1 फरवरी की शाम को भी पारिवारिक बातों को लेकर हम दोनो के बीच झगडा हुआ था। झगडे के बाद मैं अपने दोनो बेटो के साथ लेटा हुआ था। बच्चे सो रहे थे। तभी समय करीब 11.30 बजे मेरी पत्नी डिम्पल अरोडा मेरे पास आयी और मुझसे पुनः झगडा करने लगी। मेरी पत्नी मुझसे पहले से ही झगडा करती थी और मुझे बेइज्जत करती थी जिससे मेरी बहुंत बदनामी हो रही थी, इसलिए मैने गुस्से मे आकर अपनी पत्नी को जान से मारने की नियत से अपने बैड पर गद्दे के नीचे छिपाकर रखे चाकू को निकालकर चाकू से अपनी पत्नी की गर्दन के बायी और कान के पीछे जोरदार वार किया। झगडा सुनकर बच्चे जग गये थे, फिर मैने अपनी पत्नी को जान से मारने की नियत से उसके शरीर पर चाकू से कई वार किये, जिससे मेरी पत्नी लहुलुहान होकर बैड के किनारे गिर गयी थी। जिसे देखकर बच्चे डर की वजह से बाहर वाले कमरे मे चले गये थे। फिर मैने अपनी पत्नी डिम्पल के ऊपर बैड पर रखा कम्बल डाल दिया। मुझे विश्वास हो गया कि मेरी पत्नी मर गयी है। तब मै अपने दोनो बच्चो को लेकर रात में ही समय करीब 01.30 बजे पर अपनी स्कूटी यूपी 15डीएफ 5235 से मोदीनगर अपनी अपनी बहन के घर गया। और वहाँ से अपने बडे भाई के घर फरीदाबाद गया था।

मेरे भाई ने गुस्से मे मुझे वहाँ से जाने को कहा फिर मै वहाँ से चला गया और फिर मै जगह-जगह घूमता व छिपता छिपाता हुआ वापस मेरठ आ गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयक्त एक चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts