Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग गिरने पर की कार्रवाई, मेरठ डीएम ने 18 विभागों...

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग गिरने पर की कार्रवाई, मेरठ डीएम ने 18 विभागों को भेजा नोटिस

– 24 अधिकारियों का वेतन रोका।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने 18 विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मेरठ की रैंकिंग में गिरावट और जन शिकायतों के निस्तारण में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समस्याओं का निस्तारण केवल कागजों में नहीं, बल्कि धरातल पर होना चाहिए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनि›ित करने के निर्देश दिए।

डॉ. सिंह ने चेतावनी दी कि जिन विभागों द्वारा शिकायतों के निस्तारण में लगातार लापरवाही बरती जाएगी, उनके खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को पुरानी शिकायतों की समीक्षा करने और प्रतिदिन डैशबोर्ड की निगरानी करने का निर्देश भी दिया गया है।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में 24 विभागों के अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है।

आईजीआरएस में खराब रैंकिंग के कारण इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments