Home CRIME NEWS मेरठ: दिव्यांग इकट्ठा होकर पहुंचे एसएसपी ऑफिस, मांगा इंसाफ, पढ़िए पूरी खबर

मेरठ: दिव्यांग इकट्ठा होकर पहुंचे एसएसपी ऑफिस, मांगा इंसाफ, पढ़िए पूरी खबर

0
  • मेरठ के एसएसपी ऑफिस पर दिव्यांगों का हंगामा,
  • आरोप है दबंगों ने घर में घुसकर की थी मारपीट,
  • थाना पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। बुधवार को भारी संख्या में दिव्यांग इकट्ठा होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा कर दिया। दिव्यांगों का आरोप था कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पड़ोस के रहने वाले दबंगों ने दिव्यांग के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी थी। बार-बार शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्यवाही नहीं की।

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र मजीद नगर निवासी इरशाद ने बताया कि वह 70% विकलांग है। कुछ दिन पूर्व पड़ोस के रहने वाले दबंग जाहिद बढ़ाना और उसके बेटों ने इरशाद के घर घर में घुसकर मारपीट करती थी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने विकलांग से रंगदारी भी मांगी थी। पुलिस ने पीड़ित इरशाद की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर लिया था। पीड़ित का आरोप है कि थाना पुलिस उससे मुकदमा वापस लेने और उल्टा उसी के खिलाफ कार्यवाही कर मुकदमे को समाप्त करने का दबाव बना रही है।

बुधवार को इरशाद भारी संख्या में दिव्यांगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। एसएसपी ने पीड़ित इरशाद को आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here