spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: एमडीए की समस्याओं को लेकर भाजपाइयों का प्रदर्शन

मेरठ: एमडीए की समस्याओं को लेकर भाजपाइयों का प्रदर्शन

-


शारदा न्यूज़, मेरठ। ईoडब्लूoएसo और एलoआईoजीo स्कीम में जो मकान बिल्डरों द्वारा बनाये गये हैं, उन सबकी स्थिति जर्र-जर्र हालत में हो रही है उनका आवंटन अभी तक पूरा क्यों नही हुआ है। और सरकार की यह योजना अभी तक धरातल पर पूर्ण क्यों नही हो सकी।

 

 

मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर सीमिट करायी थी जिसमें बहु से निवेशको ने आपको प्रोजेक्ट दिये थे परन्तु अभी तक उन्हें कोई जगह आवंटन क्यों नही की गई है। गढ़ रोड पर राधा गोविन्द मण्डप के समीप हल्दीराम का आउटलेट खुला है उसमें नक्शा कितना पास था और उसमें कितना बनाया क्या इसका कोई मानक या कोई जांच की गई। पिछले दो महीने से मुख्यमंत्री के पोर्टल पर जो शिकायत हुई है उनका निस्तारण क्या अभी तक हो गया है, और यदि हुआ है तो आपके द्वारा अभी तक कितनी शिकायतों का निरीक्षण किया गया है।शहर में बड़ी मात्रा में होटल, मण्डप एवं अस्पताल खोले जा रहे है, क्या ये सारे लोग मेडा के सभी मानक पूरे कर रहे है। और देखा जाये तो किसी भी अस्पताल या मण्डप में पार्किंग की कोई व्यवस्था नही है। जिसके कारण शहर में जाम रहता है तो किस आधार पर मेडा ने इनका नक्शा पास किया इसमें कौन-कौन अधिकारी नक्शा पास करने में रहे उन सभी जांच करवायी जायें। और यदि करवाई गई हो तो उन पर क्या कार्यवाही हुई।

 

भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी ने कहा कि पल्लवपुरम में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वासुकुंज बना हुआ है, लेकिन अभी तक उसमें पूर्णतया लोगो को मकान आवंटन क्यों नही कराये जा रहे है। गढ़ रोड़ पर तुलसी नर्सिंग होम, दा जिम के नाम से नर्सिंग होम खुले हुए है जिसमें कि दा जिम पर मेडा द्वारा सील लगाई गई थी परन्तु फिर भी वो अस्पताल लगातार चल रहा है। तुलसी नर्सिंग होम भी रेजीडेन्सियल जोन पर बना है और वहीं लोकप्रिय अस्पताल जोकि मेडा के मानको को पूरा नही करता है फिर भी इन सभी पर कार्यवाही क्यों नही हो रही है। इन सभी बिन्दुओं से मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव आवास- पल्लवपुरम में प्रधानमंत्री या माननीय मुख्यमंत्री आवास योजना से अवगत कराया जा चुका है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts