मेरठ: जिला पूर्ति विभाग की टीम पर जानलेवा हमला
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। बुधवार को एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी करने गई जिला आपूर्ति विभाग की टीम बुरी तरह पिट गई। आरोप है कि टीम में मौजूद ARO और महिला निरीक्षकों को पेट्रोल पंप मालिक और उसके गुर्गो ने जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि आपूर्ति विभाग की टीम अवैध डीजल मोबाइल वैन की शिकायत पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने गई थी। लेकिन खुद ही शिकार बन बैठी।
दरअसल घटना मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूरजकुंड इलाके की है। जहां सूरजकुंड पेट्रोल पंप पर बुधवार को आपूर्ति विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे डाला। दरअसल इसी पेट्रोल पंप पर अवैध डीजल मोबाइल वैन के होने की सूचना मिली थी। मौके पर जब कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो मोबाइल वैन वही खड़ी मिली। जब आपूर्ति विभाग की टीम ने इस मोबाइल वैन के संबंध में पूछताछ करना चाहा तो पेट्रोल पंप मालिक और उनके बीच में बहस हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि पेट्रोल पंप मालिक संजय जैन और उसके गुर्गो ने आपूर्ति विभाग की टीम को जमकर पीटा। इतना ही नहीं पीटने के बाद आरोपी डीवीआर लेकर फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मामले में संजय जैन समेत चार लोगों के खिलाफ नाम से मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद अब सबूतों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।