- छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिवार पर जानलेवा हमला।
- पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बहसूमा थाना क्षेत्र के एक गांव में मनचले ने पड़ोस की रहने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। मनचले का विरोध करने पर उसने किशोरी के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित किशोरी ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। उसके परिवार वाले आरोपी की शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे। इसके बाद आरोपी ने पूरे परिवार पर बलकटी से जानलेवा हमला कर दिया ।हमले में किशोरी सहित उसके परिवार के लोग घायल हो गए थे। पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी थी। आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
घटना बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव की है जहां एक मनचला काफी दिन से पड़ोस की रहने वाली युवती को परेशान कर रहा था। तीन दिन पहले आरोपी ने फिर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित युवती ने आरोपी मनचले का विरोध किया। तो उसने पीड़िता के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार के लोग आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे। तब आरोपी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार पर बलकटी से जानलेवा हमला बोल दिया।
हमले में युवती और उसके परिवार के लोग घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया था। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत पत्र दिया था।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित परिवार ने बृहस्पतिवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।