शारदा न्यूज़, मेरठ। जिला सहकारी बैंक के जूनियर मैनेजर का शव नाले में पड़ा मिला। जिससे इलाके में हडकंप मच गया।
थाना क्षेत्र गंगानगर में सोमवार दोपहर एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव गंगानगर के गंगाधाम कॉलोनी के निकट एक नाले में पड़ा था। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और पहचान कराई। मृतक की पहचान रमेश निवासी एच ब्लॉक गंगानगर के रूप में हुई। मृतक किठौर में जिला सहकारी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, बताया गया कि मृतक रमेश शराब पीने का आदी था और कल रात्रि को अपने घर से अपनी वेगेनार कार लेकर निकला था उसके बाद घर वापस नहीं लौटा था। परिवार वालों ने गंगानगर थाने पर गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस मृतक के मोबाइल की लोकेशन की मदद से मृतक रमेश तक पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।