मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र दिल्ली चुंगी के निकट बीको शोरूम और एचडीएफसी बैंक के पास अंडरग्राउंड रैपिड रेल निर्माण के दौरान एचडीएफसी बैंक सहित अन्य संस्थानों में दरार आने की जानकारी पर व्यापारियों में गुस्सा भर गया और व्यापारियों ने जमकर हंगामा कर दिया सूचना पाकर मौके पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पहुंच गई और व्यापारियों को समझने का प्रयास कर रही है।
ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी पीके जैन का आरोप है कि रैपिड रेल अंडरग्राउंड निर्माण के चलते कई बिल्डिंग में दरार आ गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी निर्माण कर रहे अधिकारियों को दी गई लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य कर रहे अधिकारियों ने इस और ध्यान नहीं दिया इसी के चलते व्यापारी सड़कों पर आ गए और जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व्यापारियों को समझने में जुट गई लेकिन व्यापारी रैपिड रेल निर्माण कार्य कर रहे अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद कर रहे है घंटो बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को मामले में जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।