- लोहियानगर थाना क्षेत्र में 30 लाख के प्लॉट पर कब्जा,
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित गांव फतेउल्लापुर में एक प्लॉट पर दिन निकलते ही कब्जा कर लिया। प्लॉट के मालिक ने आरोपियों का विरोध करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चिनाई कार्य रुकवाने से इनकार कर दिया, जिसको लेकर पीड़ित परिवार भड़क गया और मौके पर हंगामा होने लगा। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात लेकर थाने आने की बात कहकर चली गई।
गांव फतेउल्लापुर के रहने वाले शरिक पुत्र जमालुद्दीन ने बताया कि उसके पिता ने 20 साल पहले एक 100 गज का प्लॉट खरीदा था। रुपए न होने के चलते वह प्लॉट में मकान नहीं बन पाया था। शरिक का आरोप है कि एक दर्जन भूमाफिया सोमवार सुबह उसके प्लॉट पर लाठी डंडों और हथियारों से लैस होकर कब्जा करने के लिए पहुंच गए, जब पीड़ित ने भू-माफियाओं का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों के कागजात देखकर चिनाई रुकवाने से इनकार कर दिया। जिसके चलते मौके पर बवाल होने लगा। पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की बात कह रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों में घमासान जारी है और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा है।