शारदा रिपोर्टर मेरठ। सेंट्रल मार्केट में सोमवार सुबह से व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। ध्वस्तीकरण के विरोध में व्यापारी मार्केट में इकट्ठा हुए हैं। पूरे बाजार को बंद रखा गया है। वहीं काली पट्टी बांधकर व्यापारियों ने यहां पैदल मार्च निकाला है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेंट्रल मार्केट में 22 दुकानों वाला एक कांप्लेक्स ध्वस्त हो चुका है। लेकिन ध्वस्तीकरण की तलवार अभी पूरे बाजार पर लटकी है। आवास विकास परिषद की ओर से 31 भूखंडों के स्वामियों को भी नोटिस जारी किया गया है।

अब इन भूखंडों पर बनी दुकानों को खाली कराया जाना है। अगर दुकानदारों ने खुद दुकानों को खाली नही किया तो आवास विकास परिषद इन दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा। किसानों ने दुकानें, बाजार बंद होने पर व्यापारियों के लिए यहां चाय नाश्ते का इंतजाम किया है।


