- खोखा संचालक की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,
- पैर में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित जागृति विहार एक्सटेंशन में खोखा संचालक को गोलियां मारकर हत्या करने वाले बदमाशों से शनिवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कर दिया। वही पुलिस हत्या का कारण मामूली कहासुनी बता रही है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
दरअसल मूल रूप से परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गांवड़ा निवासी ओमकार 58 वर्ष पुत्र बीरवल करीब 10 वर्षों से परिवार के साथ नौचंदी थाना क्षेत्र के कुटी क्षेत्र में रह रहा था। ओंकार जागृति विहार एक्सटेंशन में बिजली घर के निकट चाय का खोखा चलता था। शुक्रवार दोपहर ओंकार खोखे पर मौजूद था। तभी दो बुलेट बाइक सवार बदमाश खोखे पर पहुंचे और ओंकार को दो गोली मारकर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल ओमकार को अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उपचार के दौरान ओमकार की मौत हो गई थी। घटना की जनकारी मिलने पर मृतक ओमकार के परिवार में कोहराम मच गया था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
बता दें शनिवार देर शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा बदमाशों के सोमदत्त विहार में होने की सूचना मिली। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी और बदमाशों को सरेंडर करने को ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी भागने में कामयाब हो गया।
बताया गया घायल बदमाश की पहचान घोसीपुर निवासी शोएब पुत्र रफीक के रूप मे हुई। वही आरोपी बदमाश ने अपने फरार साथी का नाम सलमान बताया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवा दिया और उसके फरार साथी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार चाय के खोखे पर ओमकार से बदमाशों की मामूली बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी इसी के चलते बदमाशों ने ओमकार को दो गोलियां मार कर उसकी हत्या कर दी थी।
यह खबर भी पढ़िए-
मेरठ में दिनदहाड़े होमगार्ड के भाई की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस, पढ़िए पूरी खबर