- एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
शारदा न्यूज़, मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में सोमवार को बच्चे का इलाज कराने पहुंचे परिवार पर जूनियर डॉक्टरों ने जान लेवा हमला कर दिया था। जूनियर डॉक्टरो की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी डॉक्टरों पर मामूली धाराओं में मुकदमा दायर कर दिया। जबकि वायरल वीडियो में आरोपी डॉक्टर महिलाओं सहित परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला करते नजर आ रहे हैं। डॉक्टरो पर सख्त कार्यवाही को लेकर पीड़ित परिवार एक छात्र के साथ पांच वर्ष के घायल बच्चे को लेकर SSP ऑफिस पहुंचे और थाना पुलिस सहित मेडिकल प्रचार्य पर जूनियर डॉक्टरों को संगरक्षण देने का आरोप लगाया और एसएसपी से आरोपी डॉक्टरों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
मेडिकल के कमालपुर के रहने वाले देवेंद्र पुत्र निरंजन ने बताया कि सोमवार को किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र एक गांव के रहने वाले उनके रिश्तेदार के 5 वर्षीय बेटे का कुट्टी काटने की मशीन से अंगूठा कट गया था और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीड़ित ने बताया कि वह मामले की जानकारी मिलने पर अपने भाई और परिवार की महिलाओं के साथ मेडिकल हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पहुंच गए और डॉक्टर से जल्द बच्चे का उपचार करने की बात कहने लगे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने देवेंद्र व उसके भाई शहीद परिवार की महिलाओं पर जानलेवा हमला कर दिया था। डॉक्टरों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने डॉक्टर पर सस्पेंशन की कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया वहीं पीड़ित परिवार ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की थी।
पीड़ित परिवार ने बुधवार को छात्र नेता अमित चपराना के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि पुलिस और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का आरोपी डॉक्टरों को संरक्षण मिला हुआ है इसी के चलते मेडिकल पुलिस ने आरोपी डॉक्टरों पर मामूली धाराओं में मुकदमा कायम कर पल्ला झाड़ दिया। और पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है वहीं एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने मामले में जांच कराने की बात कही है।
यह खबर भी पढ़िए-
जूनियर डाक्टर्स को सस्पेंड करना ही काफी नहीं, कानूनी कार्रवाई हो: विनीत चपराना
यह खबर भी पढ़िए-
मेडिकल में तीमारदारों से मारपीट प्रकरण में गार्डो की चूक: डा. आरसी गुप्ता
यह खबर भी पढ़िए-
video-