शारदा रिपोर्टर मेरठ। जानी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में एक युवक के साथ मारपीट करने साथ ही दबंगों ने उसी विकलांग बहन को भी पीटा। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिस पर पीड़ित ने शनिवार को एसएसपी से गुहार लगाई।
जानी के रहने वाले शाहिद ने बताया कि उसका बेटा खालिद पास की दुकान से सामन लेने गया था, तभी उसका रास्ते मे खालिद का पड़ोस के रहने वाले अमन से किसी बात पर विवाद हो गया। अमन ने अपने साथियों के साथ खालिद से मारपीट कर दी।
जब वहअपनी जान बचाकर घर में घुसा, तो आरोपियों ने घर में घुसकर खालिद के साथ ही उसकी विकलांग बहन सहित घर की महिलाओं को पीट दिया। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर मामूली धाराओं में चालान कर पलल्ला झाड़ लिया। एसएसपी ने पूरे मामले में जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।