मेरठ ब्रेकिंग….. स्कूली बस में आग लगने से मचा हड़कंप, अचानक स्कूली बस में आग लगने से मचा हड़कंप, स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी बस, हादसे के दौरान एक टीचर भी थी बस में सवार, आग लगते ही बस में बैठे बच्चों को समय से बस से उतार दिया गया, सेंड पेट्रिक एकेडमी नामक स्कूल की बताई जा रही है बस, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है बस में आग लगने की वजह, थाना परतापुर क्षेत्र की घटना।