Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: धर्मांतरण पर भाजपाइयों ने हंगामा करते हुए किया चौकी का घेराव

मेरठ: धर्मांतरण पर भाजपाइयों ने हंगामा करते हुए किया चौकी का घेराव

  • 50 से अधिक महिला व पुरुष एक कमरे में कर रहे थे प्रार्थना सभा,
  • पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा की विकास एनक्लेव कॉलोनी में रविवार को धर्मांतरण पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा कार्यकतार्ओं ने योगीपुरम चौकी पर घेराव करते हुए पुलिस और आरोपियों के बीच सांठ- गांठ का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख चौकी पुलिस आरोपी युवक को लेकर थाने पहुंची। भाजपाइयों ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।

रोहटा रोड के तेज विहार निवासी सर्वेश उपाध्याय ने रविवार को कंकरखेड़ा थाने पर धर्मांतरण कराने की साजिश का आरोप लगाकर तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास एनक्लेव गली नंबर-नी के एक मकान में काफी समय से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पूर्व में कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायत भी हो चुकी है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, रविवार सुबह वह आरोपियों के मकान के बाहर से गुजर रहा था। उस समय एक युवक हिंदू धर्म के देवी देवताओं बारे में दुष्प्रचार कर रहा था। मौके पर लगभग 50 से अधिक महिला व पुरुष एक कमरे के अंदर प्रार्थना सभा कर रहे थे। आरोप है कि युवक सभा में मौजूद लोगों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को लेकर योगीपुरम चौकी पर आ गई। लगभग छह घंटे से अधिक समय तक युवक चौकी पर ही बैठा रहा। वहीं सूचना भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, पूर्व भाजपा पार्षद ऋषिपाल सिंह, राकेश प्रधान, देशराज सिंह, विपिन पीपला बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकतार्ओं के साथ मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को लेकर थाने आ गई। आरोप है कि मूल रूप से केरल का रहने वाला युवक विकास एनक्लेव कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा है। भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष का कहना है कि वह किसी का भी धर्म परिवर्तन नहीं करा रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पूर्व में भी हो चुके केस: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के झुग्गी बस्ती में भी इसी तरह से धर्मातरण का खेल चलाया गया था। कोरोना काल के दौरान कुछ संस्था से जुड़े लोगों ने यहां पर गरीब गरीब बस्ती वालों को राशन और कुछ रकम का लालच देकर धर्मातरण कराया गया था। इसके बाद बस्ती में ही एक प्रार्थना सभा का निर्माण भी कर दिया गया था। भाजपा नेताओं ने हंगामा किया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि मुख्य आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा।

हर हफ्ते प्रार्थना सभा कराने के आरोप

कंकरखेड़ा थाने के रोहटा रोड विकास एंक्लेव में एक मकान में केरल का परिवार 2 महीने से किराए पर रह रहा था। परिवार पर स्थानीय लोगों के धर्मातरण कराने और साजिश का आरोप है। यह लोग हर सप्ताह प्रार्थना सभा का आयोजन करते और यहीं पर प्रवचन देकर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करते थे। स्थानीय परिषद और लोगों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में लिया फिलहाल इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

युवक को बचाकर निकाला

पुलिस, स्थानीय पार्षद और हिंदूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंचे थे। कुछ लोग आक्रामक हो गए। पुलिस ने किसी तरह आरोपी परिवार के सदस्यों को वहां से बचाकर निकाला गया। पुलिस ने मकान मालिक और किराएदार को हिरासत में लिया। उनको फाजलपुर चौकी लाया गया।

कुछ लोगों ने केरल के परिवार पर धर्मातरण का आरोप लगाकर हंगामा किया था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी – डॉ विपिन ताडा, एसएसपी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments