शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद निवासी सुहेब मालिक पुत्र नसरुद्दीन मालिक ने अपनी कार चोरी के मामले में पुलिस पर गंभीर लापरवाही, पक्षपात, भ्रष्टाचार और आरोपियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने इस संबंध में डीआआईजी को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार उनकी लाल रंग की मारुति स्विफ्ट कार चोरी हो गई थी। सुहेब मालिक का कहना है कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने के बावजूद कई दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले को दबाती रही और लगातार उन्हें टालती रही। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने कई दिन बाद जाकर एफआईआर दर्ज की गई, वह भी पीड़ित के अनुसार ह्लउल्टी-सीधी और गलत धाराओं में।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान होने के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित को बार-बार थाने से भगा दिया और मानसिक उत्पीड़न किया। पुलिस ने बिना पीड़ित को बताए आरोपियों को पकड़कर उनका चालान कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि न तो पुलिस ने कार बरामद कराई गई और न ही पुलिस ने सही तरीके से मामले की जांच की।
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि आरोपी पक्ष खुलेआम धमकी दे रहा है। सुहेब मालिक ने प्रार्थना देकर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है और पुलिस कर्मियों की जांच की गुहार लगाई है।