शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी में एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। घटना तब हुई जब महिला ने पति को शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया। देवलोक कॉलोनी निवासी ज्योति गोस्वामी की शादी 11 साल पहले आरके पुरम के बॉबी गिरी से हुई थी। शादी के बाद से ही बॉबी शराब पीने लगा। वह ज्योति के जेवरात बेच चुका है और उसके बैंक खाते से 5 लाख रुपए निकालकर शराब में उड़ा चुका है।
आरोप हैं बुधवार रात को बॉबी नशे में घर आया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा। ज्योति ने पैसे न होने की बात कही तो उसने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने लाठी-डंडों और लोहे के सरिए से हमला किया।
ज्योति ने अपने भाइयों को सूचना दी। भाई जब शिकायत लेकर ससुराल पहुंचे तो बॉबी, उसके भाई संजनानंद और भतीजे ने उन्हें भी बंधक बना लिया। भाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। वे किसी तरह पड़ोसियों के घर में छिपकर बच गए। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने बॉबी, उसके भाई और भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।