- सर्राफा बाजार से कारीगर लाखों रुपए का सोना लेकर फरार,
- व्यापारियों ने थाने में किया हंगामा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। देहली गेट क्षेत्र स्थित नील की गली से तीन सर्राफा कारोबारी की दुकान से कारीगर करीब 35 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया है। जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने थाने में हंगामा कर दिया और आरोपी कारीगर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।