Home CRIME NEWS मेरठ: सर्राफा बाजार से कारीगर लाखों रुपए का सोना लेकर फरार, व्यापारियों...

मेरठ: सर्राफा बाजार से कारीगर लाखों रुपए का सोना लेकर फरार, व्यापारियों ने थाने में किया हंगामा

0
लाखों रुपए का सोना
  • सर्राफा बाजार से कारीगर लाखों रुपए का सोना लेकर फरार,
  • व्यापारियों ने थाने में किया हंगामा।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। देहली गेट क्षेत्र स्थित नील की गली से तीन सर्राफा कारोबारी की दुकान से कारीगर करीब 35 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गया है। जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने थाने में हंगामा कर दिया और आरोपी कारीगर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

 

 

देहली गेट थाना क्षेत्र के बाजार में मोहम्मद शरीफ, अक्षत जैन, सेमद मंडल, की ज्वेलरी की दुकान है। सभी सर्राफ नजीरुल्ला उर्फ नजीर नाम के कारीगर से ज्वेलरी पर पॉलिश व छिलाई का कार्य कराते हैं।

पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार को आरोपी नजीर उनका करीब 35 लाख रुपये के सोना लेकर फरार हो गया।

शुक्रवार रात्रि भारी संख्या में व्यापारी इकट्ठा हो गए और थाना पहुंचे थाने में पहुंचने पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया और आरोपी कारीगर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

व्यापारियों का कहना था कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। देहली गेट थाना प्रभारी ने व्यापारियों को समझाते हुए तहरीर लेकर आरोपी कारीगर की तलाश शुरू कर दी।

मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि व्यापारियों से तहरीर ले ली गई है आरोपी कारीगर की तलाश शुरू की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर सोना बरामद कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here