Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: गुस्साए रंगाई-पुताई कारीगर ने दीवारों पर पोता गोबर, पुलिस में शिकायत

मेरठ: गुस्साए रंगाई-पुताई कारीगर ने दीवारों पर पोता गोबर, पुलिस में शिकायत

  • पुताई का ठेका लेने वाले कारीगर की मर्जी के खिलाफ आया था सामान।
  • मनमर्जी दुकान से माल नहीं आने पर कारीगर हुआ नाराज।
  • गुस्साए कारीगर ने घर की दीवारों पर पोता गोबर, मुकदमा दर्ज।

शारदा न्यूज़, मेरठ। दीपावली का मौसम चल रहा है और ऐसे में अपने घरों की रंगाई-पुताई कराने का चलन है। पूरे साल जितना कारोबार पेंट और रंगाई-पुताई के ठेकेदारों का नहीं होता जितना महज पंद्रह दिनों में हो जाता है। कई ठेकेदार और दुकानदार तो ऐसे है जो केवल दिवाली के मौसम में ही इस काम को करते है बाकि पूरे साल वह कुछ और करते है। ऐसे ही एक ठेकेदार के कारीगर की मनमर्जी वाली दुकान से रंगाई-पुताई का सामान नहीं आया तो उसका पारा चढ़ गया। कारीगर ने गृहस्वामी की अनुपस्थिति में पूरे घर की दीवारों पर गोबर पोत दिया।

– गृहस्वामी एक लाख का सामान लाई थी दूसरी दुकान से

गीता पुण्डीर का कहना है वह अपने घर में रंगाई-पुताई कराने के लिए एक दुकान से एक लाख का रंग-रोगन और बाकि समान लेकर आई थी। साथ ही अभी और भी सामान आना बाकी है। लेकिन इससे पहले ही कारीगर ने रंगाई के बाद सभी दीवारों पर गोबर और दूसरे रंग पोतकर उन्हें खराब कर दिया।

– दीवाली के बाद होनी है बेटे की शादी

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र की विकास एंक्लेव कॉलोनी में रहने वाली गीता पुंडीर ने पुलिस में दी शिकायत में रंगाई-पुताई कारीगर पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता का कहना है कि इस समय दिवाली का मौसम है और इसके बाद उनके बेटे की शादी है। जिसको लेकर उन्होंने एक ठेकेदार को अपने घर की रंगाई-पुताई का ठेका दिया। लेकिन ठेकेदार के कारीगर ने उसकी मर्जी की दुकान से सामान नहीं लेने पर पूरे घर की दीवारों पर गोबर पोत दिया। पीड़िता ने कारीगर के खिलाफ पल्लवपुरम थाने पर तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments