- किसान के खेत मे अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुट गई हैं ।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव पचगांव पट्टी सावल के एक खेत में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत में शव पड़ा देखकर गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल के नमूने लिवाए और मृतक की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन काफी देर बाद भी पहचान नहीं होने के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
गांव पचगांव पट्टी सावल के रहने वाले मूलचंद के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखकर गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर भावनपुर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंच गए उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल के नमूने लिवाए और पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद मृतक की शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया।
वही गांव वालों का कहना है कि मृतक कई दिनों से गांव में मौजूद नाले के पास घूमता हुआ देखा गया है। गांव वालों का कहना है कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं दिख रही थी। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।