Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: गांव जाहिदपुर में एक मकान भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

मेरठ: गांव जाहिदपुर में एक मकान भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचा परिवार

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। गांव जाहिदपुर में एक पुराना मकान भरभराकर गिर पड़ा। मकान के अंदर परिवार सोया हुआ था। मकान गिरने से मलबे के पीछे बने कमरों में फंस गया। चीखें और मकान गिरने से हुई तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

कमरों में फंसे परिवार के लोगों को किसी तरह मलबा हटाकर निकाला गया। गांव के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मलबे को हटाकर रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया गया है।
गांव जाहिदपुर में इकबाल पुत्र अब्दुल मजीद का परिवार मकान में सोया था। गुरुवार सुबह अचानक मकान का बरामदा भरभराकर गिर गया। जिसके चलते पूरा परिवार बरामदे के पीछे बने कमरों में फंस गया। चीखें और मकान गिरने के धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कमरों में फंसे परिवार के लोगों को कमरे से बाहर निकाला।

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here