spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: अधिवक्ताओं और छात्रों ने उठाई न्यूटिमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग,...

मेरठ: अधिवक्ताओं और छात्रों ने उठाई न्यूटिमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पढ़िए खबर

-

  • छात्रों ने किया कलक्ट्रेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन, अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।
  • लगातार बढ़ रहा न्यूटिमा मामले को लेकर गतिरोध।

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। न्यूटिमा मामले में सपा विधायक अतुल प्रधान और आईएमए के बीच रार अब सड़क से सदन तक पहुंच गई है। भाजपा जहां चिकित्सकों के पक्ष में खड़ी नजर आ रही है, तो सपाइयों के साथ ही छात्र और अधिवक्ता आदि न्यूटिमा अस्पताल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करने के साथ ज्ञापन सौंप रहे हैं।

 

 

बृहस्पतिवार को समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओ द्वारा अतुल प्रधान के समर्थन में और इस घटना की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यूटिमा हॉस्पिटल में मरीजो को चिकित्सा सुविधाये को उपलब्ध कराने के लिये प्राइवेट चिकित्सको द्वारा मनमानी की जा रही है। जिससे गरीब जनता को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है और स्वास्थय सेवाओं जैसे आवश्यक सुविधाओं से भी जनसामान्य को वंचित होना पड़ रहा है।

 

 

ऐसे ही एक प्रकरण को लेकर सरधना के विधायक अतुल प्रधान द्वारा एक गरीब किसान परिवार को चिकित्सा सेवा के शुल्क में कमी किये जाने को लेकर न्यूटिमा अस्पताल में डॉक्टरो से वार्ता करने की कोशिश की गयी, तो न्यूटिमा अस्पताल के डॉक्टरों और वहां उपस्थित स्टॉफ द्वारा विधायक से अभद्र व्यवहार किया गया तथा कहा गया कि हमारा इण्डियन मैडिकल एसोसिएशन के नाम से संगठन ह,ै आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

 

इसके पश्चात थाना मैडिकल पर एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। जिसमें जांच के पश्चात एफआर भी लगा दी गयी थी। इस प्रकरण को लेकर मेरठ के जनसामान्य / अधिवक्ता सभा में रोष की भावना है। इस दौरान रजीत सिंह यादव, चौ. विजय सिंह, सुंदर यादव, वसीम राहुल, आदिल सिराज, अनिल वर्मा, नदीम त्यागी, जबरदीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

 

 

वहीं दूसरी और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अर्धनग्न होकर विधायक अतुल प्रधान के समर्थन और न्यूटिमा अस्पताल के खिलाफ कलक्ट्रेट में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि जिले भर के समस्त अस्पतालों ने व्यापत भ्रष्टाचार एवं मनमाने ढंग से चिकित्सा पूर्ति कि एवं जाच इत्यादिओं व दवाईयों के मनमाने दाम वसूली से आमजन बहुत परेशान हैं। गांव देहात से आने वाले किसान, लाचार व्यक्ति जो बीमारी के चलते अस्पतालों मे आते है, अस्पताल उनको आर्थिक रूप से बीमार करने में जुटे है। आए दिन अस्पतालों में अनाप शनाप बिलों को लेकर झगडे फसाद होते रहते हैं। अस्पतालों में रखे गए अवैध बाउंसरों द्वारा मरीजों के तीमारदारों के साथ मारपीट की घटना आम बात है। जब कोई जनप्रतिनिधि किसी अनाप शनाप बिल के सम्बंध में उचित बिल लेने की बात अस्पताल प्रबंधन से कहते हैं, तो उसे अनसुना कर दिया जाता है।

 

 

छात्रों ने मांग उठाई कि लीगल स्टेब्लिश एक्ट में पेशेन्ट के राइटो का एक चार्ट प्रत्येक अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाए, जो लैब किसी अन्य लैब टेक्निशियन के नाम से / फर्जी लेब टेक्निशियन के नाम पर चल रही है उन्हे तत्काल प्रभाव से बन्द किया जाए, समस्त अस्पतालों कि बिल्डिंगो को ध्वस्त किया जाय जो नक्रों से भिन्न-भिन्न / मानकों के विपरीत बनाई गई हो।

 

छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग को नहीं माना गया तो एक बड़ा जनआंदोलन शुरू किया जायेगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts