मेरठ। शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचे और लोगो की समस्याएं सुनी। एडीजी ने थानेदार से क्राइम रिकॉर्ड की जानकारी भी ली।
एडीजी ध्रुवकांत 11.15 पर थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह से अपराधों के निस्तारण की जानकारी ली।
थाना दिवस पर एडीजी से एक महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि उसके बेटे ने ट्रेन से कट कर जान दी थी। महिला ने बताया कि उसके बेटे के मोहल्ले की एक महिला के साथ प्रेम संबंध थे। इस कारण उसने सुसाइड किया है। मृतक की मां ने महिला के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। एडीजी के सामने आई चार शिकायतों में तीन शिकायतें राजस्व को लेकर थी।
एडीजी थाने में करीब आधे घंटे रहे। उन्होंने इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि संवेदनशील मामलों में त्वरित कारवाई करें और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें।