शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

मृतक की पहचान मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव सिसौली निवासी 34 वर्षीय विनय सैनी पुत्र किशनपाल सैनी के रूप में हुई है। विनय इंचौली क्षेत्र के गांव सैनी में स्थित देव प्रिय पेपर मिल में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे।
बुधवार सुबह विनय अपनी बाइक से पेपर मिल जा रहे थे। भावनपुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर गांव लडपुरा के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण विनय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विनय की मौत से उनकी पत्नी रेखा सैनी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे बेटे काव्यांश और रुद्रांश हैं।

