शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित एक स्क्रैप गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। गोदाम के मालिक दीनू उस समय वहीं सो रहे थे। धुएं से उनकी नींद खुली और वे भागकर बाहर निकल गए।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में रखा लाखों रुपये का स्क्रैप जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।