- गैराज में खड़ी कार और दो दर्जन झुग्गियां जलकर राख।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। हापुड रोड पर रविवार देर रात करीब 1:30 बजे हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण हापुड रोड स्थित एक कार रिपेयरिंग के गैराज में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से गैराज में खड़ी चार कार और गैराज के निकट दो दर्जन झुग्गियां जलकर राख हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने करीब 6 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था।
जाकिर कॉलोनी निवासी इकबाल का लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर गाड़ी रिपेयरिंग का गैरेज है। वही गैराज के ऊपर से हाई टेंशन लाइन के तार गुजर रहे है। रविवार देर रात करीब एक बजे तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण गिरी चिंगारी से इकबाल की गैराज में भीषण आग लग गई, आग की चपेट में गैराज में खड़ी आधा दर्जन कार आने से जल गई। वही आग ने अपना उग्र रूप दिखाते हुए गैराज के निकट मौजूद झुग्गी झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान झुग्गियों में रखे सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे जिसके चलते क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोगों ने घरों से बाहर दौड़ लगा दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंच गई और सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया है। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, आसपास के लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग की चपेट में निकट ही मौजूद पेट्रोल पंप भी आ सकता था।